वाराणसी। दुर्गाकुंड स्थित दुर्ग विनायक गणेश मंदिर में दर्शन–पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।
सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का ताता लगा रहा और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से लोक कतर बंद कर व्यवस्थित ढंग से दर्शन की व्यवस्था की गई, जिससे भक्तों को सुचारु रूप से भगवान गणेश का दर्शन प्राप्त हो सका।
इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे और लगातार निगरानी करते नजर आए। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी।
दर्शन–पूजन के क्रम में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक देखने को मिली। बड़ी संख्या में महिलाएं परिवार की सुख-समृद्धि और विघ्नों के नाश की कामना को लेकर भगवान गणेश के दर्शन के लिए पहुंचीं। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजन कर भगवान से मंगलकामनाएं कीं।
