Spread the love

 

Varanasi News : स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में चिकित्सा सेवाओं को सर्वसुलभ और उन्नत बनाने के लिए कृत संकल्पित है। इसके तहत शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड को अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों से सुसज्जित किया गया है, जिसका लाभ आने वाले मरीजों को मिल रहा है। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी।

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड पर सी-आर्म, डिजिटल एक्स-रे, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड मशीन, डायलिसिस यूनिट,पैथोलॉजिकल जांच के लिए सेलेक्ट्रा फुल्ली बायों केमेस्ट्री, सेलेक्ट्रा सेमी बायों केमेस्ट्री,सीबीसी एनलाइजर जैसे उपकरण एवं आंख व दांत के इलाज के लिए नवीन उपकरण लगाए गए हैं। इसके अलावा चिकित्सालय में जनरल सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक, दंत रोग विशेषज्ञ जैसे विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है, जिनके द्वारा रोगियों का इलाज किया जा रहा है।

चिकित्सा अधीक्षिका डॉ सोनल त्रिपाठी ने बताया की सीएचसी पर ओपीडी, मरीज को भर्ती करने की सुविधा(आईपीडी) के साथ-साथ 24 घंटे आकस्मिक सेवाएं प्रदान की जा रही है।इसके अलावा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सीएचसी पर 63 प्रकार के लैब जांचो की सुविधा आधुनिक मशीनों की सहायता से प्रदान की जा रही हैं।

इसके साथ ही चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को जिला चिकित्सालय स्तर की 20 जांचे हब एण्ड स्पोक मेथड के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। आर्थोपेडिक सर्जरी के उपरान्त मरीजों को शिघ्रता से अपने दैनिक कार्यकलाप को सुगमता पूर्वक पूर्व की भांति पुनः करने योग्य बनने मे सहायता हेतु फिजियोथेरेपी यूनिट संचालित की जा रही है।

डॉ त्रिपाठी ने बताया कि चिकित्सालय में 6 बेड का डायलिसिस यूनिट हंस फाउंडेशन के सहयोग से संचालित किया जा रहा है जो किडनी रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। जनवरी 2025 से शुरू इस डायलिसिस यूनिट में 980 से अधिक डायलिसिस सेशन सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं। आधुनिक डायलिसिस मशीनों से सुसज्जित यह केंद्र मरीज को न केवल समय पर इलाज उपलब्ध करा रहा है बल्कि इससे मरीजों का समय और पैसे दोनों बच रहा है।

उन्होंने ने बताया की चिकित्सालय में अस्थि रोग के मरीजों के उपचार हेतु कुशल आर्थोपेडिक सर्जन डॉ प्रवीण कुमार के द्वारा आर्थोपेडिक सर्जरी एवं अस्थि रोग से सम्बंधित सभी सेवाएं प्रदान की जा रही है साथ ही सी-आर्म मशीन का उपयोग कर आपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा सीएचसी पर जनरल ऑपरेशन, सामान्य प्रसव, ऑपरेशन से प्रसव, प्रसव पूर्व जांच,प्रसव पश्चात जांच, गैर संचारी रोग क्लिनिक, टीकाकरण, फिजियोथैरेपी, आंख व दंत रोग से संबंधित एवं अन्य चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *