वाराणसी चितईपुर थाना अंतर्गत स्थित नारायणी विहार कॉलोनी में आज उस वक्त मातम पसर गया जब पोखर में नहाने गई तीन सगी बहनों में से दो की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुसवाही की रहने वाली विश्वकर्मा नगर निवासी ऑटो ड्राइवर संतोष उपाध्याय की तीन पुत्रियाँ 13 वर्षीय लाडो, 10 वर्षीय लाली और 7 वर्षीय लवली हनुमान मंदिर पोखर में नहाने गई थी ।जिसमें लाडो और लवली डूब गई।

अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि मेरी तीन भतीजी स्नान करने गई थी। जिसमें से दो डूब गई, तीसरी भतीजी लाली ने जाकर हमको सूचना दी। इसके पश्चात हम लोग मौके पर जाकर जनता के सहयोग से दोनों बच्चियों को मृत अवस्था में बाहर निकाला ।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वही इस हृदय विदारक घटना के बाद बच्चियों की बड़ी मां और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। वही स्थानीय लोगों ने बताया की जो ये बच्चियां डूबी है उनकी मां नही है । पिता ऑटो ड्राइवर है । ये तीन बहने थीं जिसमे बड़ी और छोटी बहन की डूबने से मृत्यु हो गई है बीच वाली बहन बची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *