वाराणसी। जिले के चितईपुर थाने में मंगलवार की सुबह तेज़ बारिश के कारण अचानक से महिला हेल्पडेस्क की छत गिर पड़ी. जिससे शिकायत करने पहुंची महिला एवं बच्ची पर सीमेंटेड टीन सेट गिर गया. छत गिरने से महिला घायल हो गए. घायलों में एक सिपाही भी बताया जा रहा है. जिसको आनंद-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है.
वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के महिला हेल्प डेस्क की छत गिरने से तीन लोग घायल हो गए हैं. घटना के विषय में बताया जा रहा हैं की अचानक से छत गिरने से शिकायत करने पहुची शांति देवी उसकी लड़की सरिता और नाती नतनी घायल हो गए. इस दौरान महिला हेल्पडेस्क के अंदर मौजूद दीवान ओमप्रकाश उपाध्याय को भी हल्की चोटें आ गई.
एसओ चितईपुर बृजेश मिश्रा ने सभी घायलों को बगल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. एसओ चितईपुर बृजेश मिश्रा ने बताया कि तेज़ बारिश के कारण अचानक से छत पर लगे सीमेंट टीन शेड गिर गई. सभी को हल्की फुल्की चोटें आई है. सभी का बगल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है सभी लोग की हालत ठीक है.