Report – Santosh Pandey
सुल्तानपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल सुल्तानपुर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बेतुका बयान दिया। प्रदेश में बिजली की बढ़ी समस्या पर ,मंत्री ने कहा, गर्मी इस बार ज्यादा है इसलिए बिजली की डिमांड बढ़ी है। वही मंत्री ने युवाओं से दिनचर्या में सुधार का आवाहन किया है।
मंत्री ने आगे कहा ऊर्जा मंत्री के प्रयास से बिजली समस्याओं के निदान के लिए हर जिले पर नोडल अधिकारी भेजा जा रहा है। वही उन्होंने कहा पीएम मोदी देश के ऐसे महान व्यक्ति तो हैं जिन्होंने भारत को एक नई पहचान दी है। योग दिवस भी उसी की एक कड़ी है। पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है कि संयुक्त राष्ट्र सभा में योग दिवस मनाया जा रहा है। इस भारतीय विधा और परंपरा को विश्व मानचित्र पर रखने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। मैं प्रधानमंत्री को इस उपलब्धि पर ढेर सारी बधाई देता हूं।
वहीं मंत्री ने कहा कि योग दिवस पर आए सभी सम्मानित नागरिकों जनप्रतिनिधियों को शुभकामना देता हूं। विद्यार्थियों के पास शिक्षा का पढ़ाई का मानसिक प्रेशर रहता है। बच्चे जिनको स्कूल जाना है वह भी देर रात तक पढ़ाई करते हैं। मेरा छोटा सा सुझाव है कि जल्दी सोए और जल्दी उठे। जल्दी उठने पर आपकी बायोलॉजिकल वाच और स्वास्थ्य संतुलित रहेगा। दिन भर के लिए अधिक मजबूत रहेंगे और स्वस्थ रहेंगे। आदि पुरुष फिल्म हमने अभी नहीं देखी है इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। फिल्म काल्पनिक होती है। काबा में बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ मांगी गई दुआ पर मंत्री बयान देने से बचाव की मुद्रा में देखे गए।
डीएम जसजीत कौर ने कहा कि हम वैलनेस सेंटर के जरिए योग दिवस को साल भर चलाने की तैयारी में है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी हम जागरुकता प्लान आयोजित कर रहे हैं कि लोग योग से जुड़े हैं। स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है। शहर के पर्यावरण पार्क में प्रभारी मंत्री एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। उनके साथ पहुंचे डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन बर्मा की मौजूदगी में लोगों ने योग अभ्यास किया। विधायक विनोद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा, एसडीएम सदर सीपी पाठक समेत बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।