Spread the love

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित अपार्टमेंट में गुरुवार रात गाड़ी पार्किंग का मामला इतना बढ़ा की अपार्टमेंट में पड़ोसी मनबढ़ ने ही शिक्षक की रॉड से हमला कर हत्या कर दी।

इस दौरान आरोपी ने ईट से भी हमला किया। इसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। आरोपी कुलपति का बेटा बताया जा रहा है।

 

वाराणसी के ब्रिज इनक्लेव स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट में शिक्षक डॉ. प्रवीण झा (48) एवं आदर्श दोनों रहते थे। दोनों में गाड़ी पार्किंग को लेकर हमेशा आपसी विवाद होता था।

गुरुवार देर रात गाड़ी पार्किंग को लेकर फिर एक बार दोनों में आपसी बहस हुई। आरोपी ने शिक्षक को बेहरमी से रॉड से प्रहार कर एवं ईट से हमला कर हत्या कर दी।

घटना की जानकारी मिलने पर भेलूपुर पुलिस, एसीपी गौरव कुमार, डीसीपी क्राइम सरवणन टी मौके पर पहुंचे। घटना की जांच में जुट गए।

घटना के बाद पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर दबिश दी। देर रात तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और वारदात में प्रयुक्त साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि गुरुवार रात भेलूपुर पुलिस को घटना के विषय में जानकारी मिली तो मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *