गाजीपुर : पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी रिश्तेदार गौस मुईनुद्दीन उर्फ तन्नू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में थाने के पास से की गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार तन्नू अंसारी मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य है और मनोज राय हत्याकांड में वांछित चल रहा था।
मृतक मनोज राय के पिता ने वर्ष 2023 में मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ मनोज राय की हत्या को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही तन्नू अंसारी फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
