रिपोर्ट – पवन आजाद

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर स्थित एमपी थियेटर ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी रहे, जिन्होंने पूरे सम्मान और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

झंडारोहण के उपरांत राष्ट्रगान का गायन हुआ, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। इसके बाद कुलपति प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी ने एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ी का निरीक्षण किया और उनके अनुशासन, परेड कौशल एवं समर्पण की सराहना की।

निरीक्षण के पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया गया, जिसकी सलामी कुलपति ने मंच से ग्रहण की। सधे कदमों और एकरूपता के साथ किए गए मार्च पास्ट ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके बाद विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बच्चों की प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है और युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने छात्रों से अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश की सेवा करने का आह्वान किया।

समारोह का मुख्य आकर्षण एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया एयरक्राफ्ट मॉडल प्रदर्शन और एयर शो रहा। कैडेट्स ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस दौरान आसमान में उड़ते एयरक्राफ्ट मॉडलों को देख लोग काफी उत्साहित नजर आए।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में सुरक्षा और अनुशासन की भी बेहतर व्यवस्था देखने को मिली।

गणतंत्र दिवस के इस भव्य आयोजन ने बीएचयू परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया और उपस्थित सभी लोगों के मन में राष्ट्र के प्रति गर्व और समर्पण की भावना को और मजबूत कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *