Varanasi News: बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह सोमवार को वाराणसी पहुंची। इस दौरान वो पूरे भक्ति में नजर आई। वो बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं। जहां विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर बाबा का आशीर्वाद लिया।
इसके बाद काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुई। इस दौरान मां गंगा की विधि विधान से पूजन किया। अपने आने वाली फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना भी की।इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
रकुल प्रीत पहली बार बाबा के दरबार पहुंचीं और पूजा के बाद कॉरिडोर का भी भ्रमण किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाबा के दर्शन कर मन प्रसन्न हो गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि जब भी बाबा बुलाएंगे, वह तुरंत काशी आएंगी। अभिनेत्री की श्रद्धा और उत्साह से भक्तों में भी विशेष उत्साह देखने को मिला। इस दौरान रकुल प्रीत सिंह को प्रशंसक काफी खुश हुए। इस दौरान रकुल प्रीत से लोगों ने सेल्फी भी खिंचवाई। गंगा सेवा निधि के तरह से रकुल प्रीत सिंह को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान किया गया।