Varanasi News: वाराणसी के भदैनी क्षेत्र में चार-पांच नवंबर की रात को शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता सहित उनके परिवार की हुई सामूहिक हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है। पुलिस ने एक लाख रुपया इनामियां अभियुक्त विशाल गुप्ता उर्फ विक्की व उसके सगे भाई प्रशान्त गुप्ता उर्फ जूगनु को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पांच मोबाइल फोन व सिम बरामद हुआ है। ये दोनों अभियुक्तों ने घटना को अंजाम देने के बिहार से दो पिस्टल भी खरीदी थी। जिसका खुलासा पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने किया।

वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र स्थित भदैनी स्थित मकान में 4-5 नवंबर रात को राजेन्द्र गुप्ता की पत्नी नीतू गुप्ता व 03 बच्चो की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना में मुख्य आरोपी राजेंद्र गुप्ता का सगा भतीजा विशाल उर्फ विक्की गुप्ता को पुलिस की तलाश थी। पुलिस ने एक लाख रुपया का इनाम भी रखा था। पुलिस को तीन महीने बाद सफलता मिली है। जिसको सीरगोवर्धनपुर लौटू बीर मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया।

 

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मेरे माता पिता व बाबा की हत्या चाचा राजेन्द्र गुप्ता द्वारा सन् 1997 में गोली मारकर कर दी गयी थीं, जिसमें प्रशान्त को भी गोली लगी थी। अभियुक्तों ने बताया कि उसी समय से हम लोगो को राजेन्द्र व उनके परिवार वालो द्वारा नौकर की तरह रखा जा रहा था तथा बार बार मारा पीटा जा रहा था। हम लोग तंग आ गये थे सन् 2022 में राजेन्द्र व उसका बड़ा पुत्र मुझे (विशाल गुप्ता उर्फ विक्की) बुरी तरह से मारे पीटे तथा कई दिनो तक घर में बन्द किये थे। इसके बाद से घटना को अंजाम देने के लिए घर छोड़ दिया। प्रशान्त के साथ मिलकर घटना की योजना बनायी जिसके लिए फर्जी आईडी पर चार पांच मोबाइल सिम लिया तथा बिहार से दो पिस्टल खरीदी।

विक्की ने बताया कि 4-5 नवंबर की रात को चाचा राजेन्द्र को रोहनियां स्थित उसके निर्माणाधीन मकान पर गोली मारकर हत्या कर दी तथा वहाँ से वापस आकर भदैनी स्थित घर पर चाची नीतू व चचेरे भाई नवनेन्दु गुप्ता उम्र 22 वर्ष, शुभेन्दु गुप्ता उम्र 16 वर्ष तथा चचेरी बहन गौरांगी गुप्ता उम्र 17 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना करने के बाद मैं मुगलसराय रेलवे स्टेशन से ट्रेन से बिहार निकल गया उसके बाद कोलकाता गया। तब से पटना, कोलकाता तथा मुम्बई रेलवे स्टेशनों पर समय काट रहा था।

पुलिस से बचने के लिये अपने भाई प्रशांत उर्फ जुगनू से Instagram App पर बात करता था व इसके लिये मैनें 02 फेक आईडी बनाई थी। आज पटना से अपने भाई प्रशान्त गुप्ता उर्फ जुगनू से मिलने व पैसा लेने आया था कि पुलिस द्वारा हम दोनों को पकड़ लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *