वाराणसी में पीएम मोदी की माता हीराबेन की मनाई गई तृतीय पुण्यतिथि, दी गई श्रद्धांजलि

 

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता हीराबेन की तीसरी पुण्यतिथि वाराणसी में मनाई गई। इस दौरान वाराणसी के जगह जगह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मोदी जी के चरित्र निर्माण एवं देश का विकास में मुख्य भूमिका निभा रही है। पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन की जन्मदिन पर मिलने जाते है। मोदी जी बताते थे उनसे एक ऊर्जा का स्रोत होता है।

वाराणसी में लहुराबीर चौराहे स्थित आजाद पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री की माता की चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई । इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए गए सीख एवं ज्ञान के बारे में भी चर्चा की गई। ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके जन्मदिन पर मिलने जाते थे तो उनसे एक नहीं ऊर्जा का स्रोत होता था। उनकी कही बातों को लेकर वह चलते थे ।

जिससे वह देश का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का बिहार चुनाव में जिस तरह से जिक्र किया गया वह सही नहीं है। राजनीति अपनी जगह है पर किसी की मां के साथ आप शब्द बोलना सही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *