वाराणसी : वाराणसी के सिगरा में गदाधारी सेना ने काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वाँ जन्मदिन दीपोत्सव एवं लड्डू का केक काटकर मनाया. इस दौरान पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना की गई. पीएम मोदी के जन्मोत्सव प्रोग्राम में विदेशी नागरिकों भी शामिल रहें.
वाराणसी के विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर भाजपा समर्थित गदाधारी सेवकों ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर लड्डू के केक काट एवं दीपोत्सव कर मनाया। इस दौरान पीएम मोदी को दीर्घायु होने की कामना बाबा काशी विश्वनाथ से आशीर्वाद मांगा किया गया।
गदाधारी सेना के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयों को खिला कर बड़े ही धूमधाम से दीपोत्सव कर दीपावली मनाने का काम किया। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नेपाल से आए पर्यटकों व अन्य प्रदेशों के लोगों ने भी शामिल होकर पीएम के जन्मदिन पर बधाइयां दी
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवनारायण गुप्ता, रतन सिंह, आशीष गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष बांकेलाल, संजीव गुप्ता, रामनारायण, राजन, धर्मवीर मौर्य, प्रेम पासी पप्पू, सोनकर, विवेक मौर्य, अजय प्रताप सिंह, मनोज पाल, अरुण प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, विजय यादव, अजीत, भूपेंद्र, सत्य प्रकाश, बृजेश श्रीवास्तव उदय, धर्मेंद्र सिंह, आनंद खुशबू, रमाकांत राय, सतीश गुप्ता, अभिषेक सिंह, आलोक व अन्य दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे