Varanasi News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए 26 मृतकों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष की कामना हेतु गंगोत्री सेवा समिति की ओर से काशी के प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर विशेष तर्पण एवं श्राद्ध अनुष्ठान आयोजित किया गया।

इस धार्मिक अनुष्ठान का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष किशोरी रमण दूबे ने स्वयं वैदिक परंपराओं के अनुसार किया। पिंडदान के साथ-साथ यह अनुष्ठान 7 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी सचिव दिनेशंकर दूबे, संदीप कुमार दूबे, संकठा प्रसाद, मयंक दूबे सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। अनुष्ठान में सहयोग करने वाले ब्राह्मणों में रनजित पाङे , किसून पाङे , सीताराम पाठक, रवी शंकर पुरोहित,अनकूर पाङे शामिल रहे।

पहलगाम आतंकी घटना में 26 मृतकों की सूची

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना में मृतकों के नाम मन्जुनाथ राव, कॉर्पोरल टेज़ हाइलयांग, दिनेश मिरानिया, एन. रामचन्द्रन, हेमंत जोशी, अतुल मोने, संजय लेले, सुशील नथानिएल, बिटन अधिकारी, सैयद आदिल हुसैन शाह (स्थानीय गाइड), दिलीप देसले, सन्तोष जगदेले, कौस्तुभ गनबोटे, शैलेशभाई कलाठिया, यतिशभाई परमार, सुमित परमार (यतिशभाई के पुत्र), मनीष रंजन, सोमिसेट्टी मधुसूदन राव, सुदीप न्यौपाने (नेपाल),नीरज उद्धवानी, प्रशांत सतपथ्य, भरत भूषण, शुभम द्विवेदी, समीर गूहा, विनय नरवाल ,जे.एस. चन्द्रमौली है।

गंगोत्री सेवा समिति ने इस अनुष्ठान के माध्यम से सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज से अपील की कि सभी लोग पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हों एवं उन्हें संबल प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed