रिपोर्ट – पवन आजाद
वाराणसी।26 जनवरी, को सेवाज्ञ संस्थानम् काशी महानगर द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर डाफी स्थित सेवा बस्ती में झंडोत्तोलन किया गया और जूग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व और देश के संविधान के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें पढ़ाई के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उनकी शिक्षा में सहयोग करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच मिठाई और चॉकलेट का वितरण किया गया, जिससे उनके चेहरे पर खुशी की मुस्कान देखी जा सकती थी।
सेवाज्ञ संस्थानम् ने एक बार फिर से अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है एवं आगे भी समाज सेवा के कार्यों में लगा रहेगा।
