Spread the love

 

Varanasi News: नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही स्थित परिसर में मेजर ध्यानचंद जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, तथा जूनियर सीनियर समन्वयक सुश्री सत्यप्रिया सिंह एवं श्री असीम कुमार घोषाल के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ।

प्रधानाचार्य डॉक्टर दिवाकर राय ने अपने स्वागत उद्बोधन में सबको मेजर ध्यानचंद के व्यक्तित्व से परिचित कराते हुए बच्चों को बताया कि खेल हमारी राज शारीरिक सुंदरता के साथ हमारे मानसिक स्थिति को संतुलित करता है, और हमारे अंदर समूह से सामंजस्य रखकर सहयोग की भावना विकसित करता है।

 

उन्होंने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ अपनी रुचि के अनुसार खेलो को भी खेलना चाहिए, ताकि अपना कौशल प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में भी अपना अपने परिवार का तथा देश का गौरव बढ़ा सके। इस अवसर पर बच्चों में विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियां कराई गई। जिसमें विद्यालय के चारों सदनों द्वारा एरोबिक्स गेम और टग ऑफ वॉर कराया गया।

जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले सदनों को पुरस्कृत किया गया। सभी को प्रबंधक महोदय एवं प्रधानाचार्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय गतिविधि शिक्षिका जान्हवी सिंह ने भी अपने विचार साझा करते हुए हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियां एवं व्यक्तित्व की जानकारी दी।

खेल शिक्षक आशीष कुमार ने बच्चों में खेल के प्रति रुचि लाने और अपने शारीरिक मानसिक गतिविधियों द्वारा अपना सर्वांगीण विकास करने में सहयोग की भावना के महत्व को अवलोकिता करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल हॉकी हमारे देश का गौरव और पहचान है।

 

कार्यक्रम का समापन खेल शिक्षिका शिखा सोनकर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। मंच संचालन छात्रा आस्था एवं आदित्य चतुर्वेदी ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *