वाराणसी : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कक्षा 6 से लेकर 12 तक के बच्चों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. आईटीआई में 60000 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। देश में 1000 ITI कॉलेज खोले जाएंगे। जिससे लोगों के भविष्य सुधारने का काम किया जाएगा और लोगों के रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे यह बातें केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता एवं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वाराणसी आया हूं यहां पर आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण छात्रों से जानकारी लिया।
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी सोमवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान मंत्री जयंत चौधरी करौंदी स्थित. कौशल विभाग ट्रेनिंग सेंटर पहुंचें जहां पर निरीक्षण कर छात्रों से ट्रेनिंग के विषय में जानकारी ली। मंत्री जयंत चौधरी ने राष्ट्रीय नीति ने शिक्षा और कौशल दोनों को साथ में जोड़ा है। स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव बजट में किया गया है। इसको लेकर पहले चरण में बनारस को रखा गया है। जयंत चौधरी ने कहा कि आईटीआई स्कीम जो बजट में अनाउंस हुई थी उसका कैबिनेट ने मुहर लगाई है. 60 हजार करोड़ का निवेश होना है. इसमें राज्य सरकारों की बड़ी भूमिका है।
यूरोप में एजिंग पॉपुलेशन है, जबकि हमारे देश में यांग पॉपुलेशन है. इंडिया पीपुल एंड वर्कर का सम्मान पूरी दुनिया है. उनका स्किल लेवल का लोहा पूरी दुनिया ने माना है. यहां पर जो पूर्वांचल के नौजवान ट्रेनिंग लेंगे उनकी दुनिया में कहीं भी नौकरी लग जाएगी।
सोनभद्र में दूसरे मंत्रालय के साथ शुरुआत करने जा रहे है. उन्होंने आगे कहा कि कौशल विकास मंत्रालय में देश में महत्वपूर्ण विभाग है, किसी भी मंत्रालय में कोई भी कार्य चल रहा है तो उसमें कौशल मंत्रालय के तहत कार्य हो रहा है। विमेन इन चाइल्ड डेवलपमेंट एवं ड्राइबल मिनिस्ट्री के साथ दो इनसेंटिव लिया गया है. कल उसकी शुरुआत होगी।
जैन चौधरी ने आगे बताया कि AI के क्षेत्र में 15 तारीख को एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। स्केलिंग फॉर AI रेडिलेश कर कार्यक्रम क्लास 6 से 12 तक स्कूल जा रहे बच्चों को मौका दिया जाएगा. जो AI को समझे एवं प्रशिक्षित हो।
जयंत चौधरी ने आगे कहा कि शॉर्ट टर्म कोर्स बहुत तेजी से कर रहें है। इंडस्ट्री बहुत तेजी से बदल रहा है, हमारे परम्परागत शिक्षा के व्यवस्था है हम बच्चों को कुछ और सिखाते है। व्यापक तौर पर परिवर्तन हो रहा है।
जयंत चौधरी इस दौरान नारिया स्थित चौधरी लॉन में पूर्वांचल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे. उन्होंने पंचायत चुनाव के पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. खासकर महिलाओं को आगे सक्रिय होने के लिए कहा. जयंत चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी पूर्वांचल में पंचायत चुनाव अपने दम पर अकेले लड़ेगी. इसके बाद 2027 के लिए समीकरण के तहत कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने का काम करेगी.