वाराणसी : नगर आयुक्त की अध्यक्षता में विज्ञापन एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक त्रिनेत्र भवन कार्यालय में आहूत की गई।
उक्त बैठक में वाराणसी शहर के प्रमुख विज्ञापन एजेंसियों के प्रतिनिधी, वाराणसी स्मार्ट सिटी एवं वाराणसी नगर निगम के अधिकारीगण समेत अन्यजन उपस्थित रहे। बैठक में नगर आयुक्त-वाराणसी द्वारा सर्वप्रथम विज्ञापन एजेंसियों के प्रतिनिधीगणों से परिचय प्राप्त किया गया तथा उनके द्वारा संचालित विज्ञापन स्लॉट्स का विवरण जाना गया।
नगर आयुक्त-वाराणसी द्वारा विज्ञापन एजेंसियों के प्रतिनिधीगणों को यह बताया गया की वाराणसी में विज्ञापन हेतु एक एकीकृत पॉलिसी बनाए जाने हेतु कार्य किया जा रहा है ।
उक्त एकीकृत पॉलिसी में नगर आयुक्त-वाराणसी द्वारा समस्त विज्ञापन एजेंसियों के प्रतिनिधीगणों से सुझाव प्राप्त किया गया तथा वर्तमान में उन्हें विज्ञापन के क्षेत्र की आरही चुनौतियों के बारे में भी जाना गया।
नगर आयुक्त-वाराणसी द्वारा वाराणसी नगर निगम अंतर्गत संचालित समस्त विज्ञापन स्लॉट एवं एलईडी पैनल के लाइसेंसिंग की समीक्षा की गई तथा उनमें विज्ञापन हेतु वाराणसी के व्यवसायिगणों की प्राथमिकता जानी गई।
नगर आयुक्त-वाराणसी द्वारा विज्ञापन एजेंसियों के प्रतिनिधियों को यह कहा गया की वाराणसी नगर निगम द्वारा दिल्ली नगर निगम के आधार पर एकीकृत पॉलिसी का गठन शीघ्र ही किया जाएगा जिसमें समस्त प्रतिनिधिगण अपना सहयोग दे सकते हैं।