Varanasi News: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी पहुंचेंगे। गुरुवार को पीएम मोदी संग द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरे को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से 5000 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। ड्रोन कैमरे से रूट की निगरानी की जायेगें
क्रूज पर सवार होकर गंगा आरती देखेंगे। अपने दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। उसके बाद अयोध्या के लिए रवाना होंगे। उनके आगमन को लेकर शहर को सजाने-संवारने और चमकाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री बुधवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगे।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनका स्वागत करेंगी। वे नदेसर स्थित ताज होटल में ठहरेंगे। गुरुवार को पीएम मोदी चार घंटे के दौरे पर वाराणसी आएंगे। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच व्यापार और अन्य बिंदुओं पर द्विपक्षीय वार्ता होगी। वहीं एमओयू पर भी हस्ताक्षर हो सकता है।
इसके बाद पीएम मोदी रवाना हो जाएंगे। वहीं मॉरीशस पीएम दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में शामिल होंगे। वहीं शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। उसके बाद अयोध्या के लिए रवाना होंगे। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच होने वाली हाईप्रोफाइल मीटिंग की तैयारी विदेश मंत्रालय कर रहा है। जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से शहर की साफ-सफाई, सुंदरता आदि को लेकर युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।