जौनपुर : जीआरपी ने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए 75 चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किया है। दीपावली के पहले यात्रियों को मोबाइल वापस लौटकर लोगों को त्योहार पर गिफ्ट देने जैसे काम किया है। यात्रियों को मोबाइल मिलते ही चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। यात्रियों का कहना था कि मोबाइल खो जाने के बाद मुझे मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन जीआरपी का बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कुँवर प्रभात सिंह के निर्देश थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड़ के नेतृत्व में जीआरपी जौनपुर और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने सफल कार्रवाई की। इसके तहत 75 मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। जो विभिन्न तिथियों में दर्ज गुमशुदगी और एफआईआर के आधार पर बरामद किए गए।
इस अभियान के तहत करीब 50 यात्री जो अलग-अलग जिलों और राज्यों से थे उनको खोए हुए मोबाइल फोन वापस किए गए। धनतेरस और दीपावली के त्योहारों से पहले अपने फोन वापस पाकर यात्रियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। यात्रियों ने जीआरपी जौनपुर की मेहनत और तत्परता की सराहना करते हुए आभार जताया।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड़ ने बताया कि बाकी गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइलों को भी जल्द बरामद कर उनके मालिकों तक पहुंचाया जाएगा। इस अभियान में थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड़, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार (प्रभारी क्यूआरटी टीम), उपनिरीक्षक राधा मोहन द्विवेदी (प्रभारी सर्विलांस सेल), हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल रामप्रवेश कुमार और कांस्टेबल मनीष कश्यप की भूमिका सराहनीय रही।