वाराणसी : सारनाथ थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े कॉलोनाइजर को कनपटी पर गोली गले में गोली मारकर मौत के नींद सुला दी. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें बाइक सवार बदमाशों द्वारा ओवरटेक कर गोली मारकर घटना को अंजाम दिया गया. सीसीटीवी में बाईक सवार तीन बदमाशों दिखाई दें रहे है जो कॉलोनाइजर का पीछा कर कनपटी एवं गले में गोली मार घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
गोली लगने से कॉलोनाइजर की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीसीपी प्रमोद कुमार एवं स्थानीय पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई. अपराधियों को पकड़ने के लिए SOG टीम सहित पांच टीमें गठित कर CCTV फुटेज खंगाले में जुट गई.
वाराणसी के सारनाथ में क्षेत्र में गुरुवार सुबह कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम (42) वर्ष अपने घर से अपने प्लाट पर जा रहे थे. बुद्धा सिटी सारनाथ क्षेत्र में बाइक से जा रहे थे तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर गोलियों से हमला कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए.
घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. जिसमें बदमाशों द्वारा दो राउंड गोलियां चलाते हुए दिख रहा है. जो एक गोली कॉलोनाइजर की कनपटी में लगी. वारदात के बाद बदमाश रिंग रोड की तरफ भाग गए. बदमाशों के जाने के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. देखा तो प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो चुकी थी.
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सारनाथ क्षेत्र में कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम प्लाटिंग का काम करते थे. सिंहपुर एवं अरिहंत पुर प्लाटिंग का काम करते है. जो अपने घर से अपने प्लाट की तरफ जा रहे थे कि पीछे से आ रहे तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनको गोली मार दी है. परिजनों के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
घटना का खुलासा करने के लिए यह SOG, स्थानीय एवं पूरे जोन की पांच टीमें बना दी गई है. डीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि परिवार जनों से बातचीत हुई है उन्होंने जिन जिन नाम पर शक जताया है उन पर हम लोग जांच कर रहे हैं. परिजनों ने अभी तक किसी से मारपीट पैसे की लेनदेन और किसी प्रकार की घटना होने को लेकर अभी नहीं बता रहे हैं फिर भी हम लोग हर बिंदुओं पर जांच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जल्दी मामले का खुलासा करेंगे.