वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के नरउर गांव के दो मकानों में सो रहे परिवारों को नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरों ने कमरों को विधिवत खंगाला और करीब 17 लाख के नकदी और गहने ले उड़े। घटनाओं की सूचना पर डाग स्क्वायड, फिंगर पिं्रट विशेषज्ञ पहुंचे। जांच की औपचारिकता के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान का प्रयास कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार रोहनिया थाने से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर सटे गांव नरउर में स्व. देव कुमार सिंह को दो मंजिला मकान है। उनके बेटे अनूप सिंह का भी निधन हो चुका है। परिवार में सास कुंडल सिंह और बहू आरती सिंह के अलावा आरती का एक बेटा एक बेटी रहती है। साथ ही बड़े भाई के बेटे बहु व एक पुत्र प्रथम तल पर सभी कमरों में सोये थे।
देर रात चोर मकान की चहारदीवारी फांदकर घर में पहुंचे। शटर को चांड़कर दूसरी मंजिल के दरवाजे तक पहुंचे। यहां दरवाजे की कुंडी काटकर चोर कमरों तक पहुंच गये। चोरों ने चार कमरों को विधिवत खंगाला। आरती सिंह के अनुसार चोर सोने का हार, दो वजनी मंगलसूत्र, दो चेन, 15 जोड़ी कान की बाली और टप्स, बच्चे की दो चेन, पांच जोड़ी बिछुआ और 30 हजार रूपये चोर ले गये हैं। करीब 15 लाख से अधिक का माल चोर ले गये हैं।
कमरों के शटर, दरवाजे तोड़े गये, लेकिन परिवारवालों को भनक तक नही लग सकी। सुबह नीद खुली तो घटना की जानकारी हुई। परिवार का कहना है कि घर में जरा सी आहट पर उनकी नींद खुल जाती है। सुबह उठने पर उन्हें लगा कि उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया गया था।
इसके बाद चोर बगल के रामजनम सिंह के 15 कमरों के दो मंजिले मकान के पीछे सीवान से चहारदीवारी फांदकर घुसे। इसके बाद चोरों ने दूसरी मंजिल के कमरों को खंगाला। घर के दूसरे कमरों में रामजनम सिंह के बेटे आलोक कुमार सिंह, पत्नी मंजू उर्फ सीता देवी प्रथम तल पर और देवर संतोष द्वितीय तल पर सोये थे। यहां भी चोरों ने मंजू देवी के कमरे को खंगाला। चोर यहां से सोने के तीन मंगलसूत्र, तीन जोड़ी पायल, बिछिया, पांच हजार रूपये समेत करीब दो लाख के सामान लेते गये। मौके पर पहुंचा डाग स्क्वायड मकानों के पीछे सीवान में पानी से भरे गड्ढे के पास जाकर रूक गई। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रोहनिया क्षेत्र में आये दिन चोरियां हो रही हैं। पुलिस किसी का खुलासा नही कर सकी है। चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत है।