Report–Santosh Pandey
सुल्तानपुर : चार दिन पूर्व नगर कोतवाली अंतर्गत निराला नगर मोहल्ले की रहने वाली सुनीता कुमारी पत्नी बैजनाथ प्रजापति ने मुकदमा दर्ज कराया था। उसका आरोप था कि साल 2018 में उसने कोतवाली नगर के नारायणपुर में गाटा संख्या 287 घ भूखंड का बैनामा लिया था। दाखिल खारिज के बाद खतौनी में नाम भी दर्ज हो गया। बैनामा ली हुई जमीन पर वो नींव खुदवा कर पिलर तैयार करा रही थी। इस बीच बीते 11 मार्च 2023 को मिस्त्री लेवर जब प्लॉट पर काम कर रहे थे तब भाजपा नेता गिरीश नारायण उर्फ बब्बन सिंह पुत्र स्व अवध नारायण सिंह, उसका भतीजा अजय नारायण सिंह पुत्र जगदीश नारायण सिंह, अरुण सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह और उसका पुत्र आशुतोष सिंह पुत्र गिरीश नारायण सिंह मौके पर पहुंचे। इन सभी ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। जब हम मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
वहीं पीड़िता सुनीता की माने तो दबंगों ने कहा कि हमसे 4 लाख की रंगदारी मांगी गई। दबंगों ने कहा यहां रहना है तो रुपए देने पड़ेंगे।जमीन चाचा-भतीजे पर 17 साल पहले बैनामे की जमीन कब्जाने का आरोप, चार दिन पहले भी दर्ज हुआ है केस,जो पुलिस भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह उर्फ बब्बन सिंह पर कार्रवाई से बचती रही वो अब धड़ाधड़ उन पर मुकदमे लिख रही है। चार दिनों के अंदर उन पर रंगदारी का दूसरा मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज किया गया है। जिसमें डॉक्टर हत्याकांड के आरोपी अजय नारायण का नाम भी दर्ज है। इससे भाजपा नेता का नगर के नारायणपुर क्षेत्र में जो भय बना था उसमें गिरावट भी आएगी।
नारायणपुर क्षेत्र व आसपास के एरिये में बब्बन सिंह के खिलाफ कार्रवाई तो दूर कोई उनके विरुद्ध आवाज भी नहीं उठाता था। लेकिन हाल ही में डॉक्टर हत्याकांड में उनके भतीजे का नाम क्या आया नारायणपुर समेत उनका नाम सुर्खियों में आ गया। जो कोतवाली पुलिस उनके इलाके में कार्रवाई से बचती रही वही अब उन पर नकेल कसने में जुटी है। इस क्रम में कोतवाली नगर क्षेत्र के लक्षमणपुर निवासिनी नीता रावत पत्नी गोपाल रावत ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मैं गरीब महिला हूं। किसी तरह पैसों का इंतेजाम कर 17 जनवरी 2006 को कृष्ण कुमार सिंह पुत्र अवधेन्द्र प्रताप सिंह निवासी लक्ष्मणपुर से गाटा संख्या 249अ रकबा 10 धुर स्थित ग्राम नारायणपुर का बैनामा व कब्जा लिया था।पैसा न होने के कारण उस समय उसकी बाउण्ड्रीवाल नहीं बनवा पाई। कुछ दिनों बाद कुछ पैसों का इंतेजाम हुआ तो मैं उक्त जमीन की बाउण्ड्रीवाल कराने गई तो मेरी जमीन पर अजय नारायण सिंह व गिरीश नारायण सिंह उर्फ बब्बन सिंह जबरदस्ती कब्जाकर लिए। बैनामाकर्ता कृष्ण कुमार सिंह की मृत्यु हो गई है। जब मैं उनके लड़के के पास गई तो उसने कहा कि अब उस जमीन को भूल जाओ। जमीन के चक्कर में पड़ोगी तो तुम्हार बहुत बुराहाल होगा। मेरी जमीन को ये लोग गुंडई कर कब्जा कर लिए है। मैं गरीब, असहाय महिला हूं। जब भी जमीन छोड़ने के लिए कहा जाता है तो कहतें है कि जमीन भूल जाओ वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा।
नगर कोतवाल श्रीराम पांडे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर गिरीश नारायण व अजय नारायण के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।