वाराणसी : कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक मजबूती और आगामी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए डॉ. संजय प्रियदर्शी को वाराणसी शिक्षक निर्वाचक क्षेत्र का कोऑर्डिनेटर (समन्वयक) नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय द्वारा शीर्ष नेतृत्व की संस्तुति पर की गई है। डॉ. प्रियदर्शी के अनुभव, संगठन के प्रति उनकी सक्रियता और शिक्षकों के बीच उनकी पकड़ को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
इस अवसर पर वाराणसी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि डॉ. संजय प्रियदर्शी कर्मठ और अनुभवी है। उन्हें मिली यह जिम्मेदारी न सिर्फ उनके अनुभव की पहचान है, हमें विश्वास है कि वे शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस की मजबूती और शिक्षक समाज के हित में प्रभावी भूमिका निभाएंगे।
डॉ संजय प्रियदर्शी ने शीर्ष प्रदेश नेतृत्व एवं कांग्रेस परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ संगठन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षक समाज के बीच कांग्रेस की विचारधारा को सशक्त बनाएंगे।