Spread the love

Varanasi News : सुंदरपुर स्थित चौधरी लान में मंगलवार को कांग्रेस जिला और महानगर कमेटी का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में लगभग 180 लोगों को प्रमाण पत्र भी बांटा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लोगों को परिचय पत्र बांटा है। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी और डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया।

इसके बाद मंच पर बैठे अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और माल्यार्पण करके किया गया। मीडिया से बातचीत अजय राय ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज बनारस का दिन था। हमारे शहर और जिला के पदाधिकारी में पूरी निष्ठा के साथ अपने क्षेत्र में कार्य करेंगे। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा थी यह सरकार शिक्षा विरोधी विकास विरोधी है।

अजय राय ने आगे कहा कि यह सरकार शिक्षा के विद्यालय को बंद कर रही है और मधुशाला को अधिक संख्या में खोल रही है। सरकार को वृक्षा रोपण को लेकर घेरने का काम किया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *