Report–Santosh Pandey

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को संबोधित करने शहर के सर्कस ग्राऊंड पर पहुंचे। लगभग दस हजार की जमा भीड़ को संबोधित करते हुए योगी ने अखिलेश सरकार का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा 2017 के पहले शोहदों का आतंक होता था, अराजकता का तांडव होता था, व्यापारियों से वसूली की जा रही थी। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले जो लोग शासन कर रहे थे इन्होंने युवकों को रोजगार तो नहीं दिया हां इनके हाथों में तमंचे जरूर पकड़वा दिए थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा 2017 के बाद के उत्तर प्रदेश में स्थितियां बदली हैं। अब युवाओं के हाथ में तमंचे नहीं, उनके हाथ में टैबलेट है-टैबलेट। दो करोड़ युवाओं को उत्तर प्रदेश सरकार फ्री में टैबलेट देने का काम कर रही है। उसमें से 20 लाख युवाओं को उपलब्ध करा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा आज हमारे शहर कूड़े के ढेर नहीं स्मार्ट सिटी बन रहे हैं। आज शहरों में शोहदों का आतंक नहीं बल्कि आज हमारे शहर सेफ सिटी बन रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा की पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सुल्तानपुर के पास एक औद्योगिक गलियारा भी बनना है, उद्योग लगेंगे, नौजवानों को रोजगार मिलेगा, साथ ही विकास की अनंत संभावनाओं को भी आगे बढ़ाएगा। सुल्तानपुर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है, यहां की चीनी मिल के पुनरुद्धार की कार्रवाई भी आगे बढ़ रही है, सुल्तानपुर फोर लेन की कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है।

सीएम नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एक नगर पालिका व चार नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील भी किया। मुख्यमंत्री ने अपने लगभग 20 मिनट के भाषण की शुरुआत यहां से किया।उन्होंने कहा ‘सुल्तानपुर की धरती पर ही त्रेता युग में हनुमान जी ने कालनेमी नामक राक्षस का वध किया था, भगवान श्री राम के पुत्र कुश ने इसके नवनिर्माण में अपना योगदान दिया था। और बताया कि हमनें अयोध्या से प्रयागराज के लिए फोर लेन बनाने के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया है जो जल्द बनना शूरू होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *