वाराणसी। सीरगोवर्धनपुर मंदिर के 100 मीटर दूर रविदास पार्क के ठीक सामने सड़क मार्ग पर पिछले दो माह से सीवर की समस्या को लेकर काफी परेशान है। लोगों का कहना है कि सड़क पर पानी बह रहा है। लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके पहले सपा कार्यकर्ताओं ने पार्षद का बंधक बनाया था लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।

वाराणसी के संत रविदास जन्म स्थली सीरगोवर्धन स्थित मंदिर के 100 मीटर आगे रमना, काशीपुरम,  बनपुरा और हाईवे से जोड़ता मार्ग पर कई महीने से सीवर की समस्या के सड़क पर पानी जमा हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर कई विद्यालय है। सीवर के पानी से बच्चे, महिलाएं, राहगीर और वाहन चालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं। जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या पिछले कई महीनो से बनी हुई है।

स्थानीय नागरिक लाल बहादुर यादव ने बताया कि पिछले कई माह से हम लोग सीवर की समस्या से परेशान है। हम लोग सीरगोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 के निवासी है और हम लोगों ने सड़क और सीवर की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

संत रविदास मंदिर वाले मार्ग पर पिछले कई महीनों से सड़क पर सीवर का गंदा पानी और मलजल बह रहा है जिसके कारण जल जमाव और सड़क की गिट्टीयाँ उखड़ गई है, जिसके कारण सड़क मार्ग पर बडे बडे गड्डे बन गई है। लोग इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे है। स्कूली बच्चों को आने-जाने में सबसे ज्यादा समस्याएं आ रही हैं। सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा था। स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर धरना-प्रदर्शन किया।

इसको लेकर क्षेत्रीय पार्षद पति राम सिंह कल्लू पहलवान और जेई को मौके पर बंधक बना लिया। इसके बाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने सड़क की मरम्मत शुरू करने का वादा किया। उन्होंने तीन दिन के भीतर काम पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया। परंतु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस से बनी हुई है।

सीर गोवर्धनपुर के स्थानीय निवासी बाबूलाल यादव ने कहा कि यह मार्ग सीरगोवर्धनपुर रविदास मंदिर से लौटूवीर मंदिर जाने वाला मार्ग है। यह मार्ग रमना और हाईवे को भी जोड़ता है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से स्कूली बच्चे दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन लगातार आते जाते हैं और इस मार्ग पर कई विद्यालय हैं यह मार्ग लगभग दो माह से खराब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *