Spread the love

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्व विद्यालय में मंगलवार को कार में तोड़फोड़ और चालक के साथ मारपीट करने के मामले पांच ज्ञात और कई अज्ञात लोगों पर लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें सात धाराएं लगाई गई हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पीड़ित शिवम सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 16 सितम्बर को लगभग दोपहर 1 बजे वे बीएचयू अस्पताल में एक परिचित की माता जी को दिखाने के बाद जब नरिया गेट होते हुए दुर्गाकुंड की ओर अपनी कार से लौट रहे थे, तभी अचानक NCC कैम्प के पास कुछ युवक सड़क पर झुंड बनाकर खड़े मिले। उनमें उत्कर्ष शुक्ला, आशुतोष अमन यादव, शशांक सिंह, सर्व श्रीवास्तव और अन्य अज्ञात युवक शामिल थे।

शिवम सिंह ने आगे बताया कि जैसे ही गाड़ी पास से निकली, उसका साइड मिरर उत्कर्ष शुक्ला के हाथ से हल्का सा छू गया। इस पर उत्तेजित होकर उत्कर्ष शुक्ला ने पास में पड़ी ईंट उठाकर गाड़ी पर फेंक दी। इसके बाद बाकी युवकों ने भी ईंट और पत्थरों से गाड़ी पर हमला करना शुरू कर दिया। मामला यहीं नहीं रुका। आरोप है कि उत्कर्ष शुक्ला ने गाड़ी का गेट खोलकर शिवम सिंह को जबरन बाहर खींचा, उनका कॉलर पकड़ा और मारपीट करने लगा।

इसी दौरान उसने नीचे से एक ईंट उठाकर शिवम के सिर पर वार कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गए। शिवम सिंह ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से भी पीटा। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी कार को काफी नुकसान हुआ।

घटनास्थल पर मौजूद चीफ प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कुछ सदस्यों ने बीच-बचाव किया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। लंका थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस टीमों को संभावित ठिकानों पर भेजा गया है और जल्द ही गिरफ्तारी होने की संभावना जताई जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *