वाराणसी : माघ पूर्णिमा का शाही स्नान करने के बाद प्रयागराज महाकुंभ से काशी में बाबा विश्वनाथ एवं गंगा आरती की स्नान करने के लिए पलट प्रवाह जारी है। इसके तहत लाखों की संख्या में लोग काशी पहुंच रहे है। इसको देखते हुए कैंट स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव के तहत गुरुवार दोपहर हजारों बोतल पानी एवं 10 पेटी बिस्कुट का वितरण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई।
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर हनुमान मंदिर के पास भाजपा के सुशासन समिति समन्वय प्रकोष्ठ के जिला संयोजन धर्मेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने समर्पण ही सेवा भाव के तहत श्रद्धालुओं में पानी एवं बिस्कुट का वितरण किया गया।
वितरण प्रोग्राम में महावीर सेना व भाजपा पदाधिकारी व व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा महाकुंभ के दौरान काशी के अलग-अलग क्षेत्र में खाने की वितरण के साथ ही यात्रियों को अलग-अलग सहूलियते दी जा रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारी के द्वारा फलाहार के साथ पैकेजिंग ड्रिंकिंग वाटर, बिस्कुट वितरण किया। कार्यक्रम में बाहर से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को बिस्कुट वितरण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा युवा कार्यकर्ता रामकुमार गुप्ता उर्फ चुन्नू भैया, भाजपा सुशासन समिति समन्वय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व महावीर सेना के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय ,भाजपा पूर्व मंडल महामंत्री संजीव गुप्ता, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष धर्मवीर मौर्य, सुनील गुप्ता, आनंद खुशबू, जिला उपाध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता प्रदेश, भाजपा प्रदेश पदाधिकारी सियाराम तिवारी, आदित्य दुबे, सोनू गुप्ता, अनूप गुप्ता, विनोद भारती, मनीष उपाध्याय विक्की सिंह दिनेश यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।