Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां को लेकर बोले गए अशब्द को लेकर वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर नेता विपक्ष एवं कांग्रेस लीडर राहुल गांधी का पुतला फूंका गया।। इस दौरान हाथों में गालीबाज शर्म करो के पोस्टर लिए राहुल गांधी एवं कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई।
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर बीजेपी के महानगर युवा मोर्चा के दर्शनों की संख्या में कार्यकर्ताओ द्वारा राहुल गांधी का पुतला दहन एवं तेजस्वी का विरोध दर्ज किया गया। इस दौरान छात्रों ने राहुल गांधी मुर्दाबाद तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए।
विवेक सिंह ने कहा कि छात्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिवंगत माता को भरे मंच से अपशब्द बोले जाने के खिलाफ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं राजद नेता तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया।
छात्र नेता विवेक सिंह ने कहा कि एक मां का अपमान असहनीय है और कांग्रेसी एवं राजद का संस्कार प्रदर्शित करता है। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी किया। छात्रों में मोहित गुप्ता, पवन सिंह, शिवम दुबे, मुकेश पटेल, अरविंद सुमन, अमन सिंह, विकाश सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।