वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित इंटरनेशनल हॉस्टल के छात्र बुधवार रात सड़क हॉस्टल एवं वार्डेन की समस्या को लेकर सड़क पर उतर गए। इस दौरान हॉस्टल के बाहर सड़क मार्ग पर छात्रों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल में साफ-सफाई की व्यवस्था, मैनेजिंग स्टाफ की लापरवाही और बुनियादी सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है।
आक्रोशित छात्रों ने इंटरनेशनल हॉस्टल के बाहर सड़क जाम कर अपनी नाराजगी जाहिर की और प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए। छात्रों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है।
इस विरोध के कारण कैंपस के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद बीएचयू सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया।
हॉस्टल के सुरक्षाकर्मी और प्रोफेसर मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने बुझाने में जुट गए। हालांकि छात्र अभी भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और विरोध दर्ज कर रहे हैं।