Spread the love

 

वाराणसी: वाराणसी के कैंट थाना में भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह सहित चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। यह मुकदमा फिल्म बनाने के नाम पर करोड़ों रुपए के ठगी के आरोप में न्यायालय के आदेश पर किया गया है।

पुलिस ने संगीन धाराओं में कैंट थाना में मुकदमा पंजीकृत कर पवन सिंह से पूछताछ करेगी।

 

वाराणसी के होटल व्यवसाय के अधिवक्ता आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सवा करोड़ रुपए फिल्म बनाने को लेकर ठगी का है। इमसें मुख्य रूप से प्रेमशंकर राय, पवन सिंह, सीमा राय एवं अरविंद चौबे है। इन चारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है।

इनके ऊपर 420, 406, 467, 468 एवं 506 से के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे मुवक्किल विशाल सिंह थे जो काफी पीड़ित थे। कोर्ट के शरण में आए जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *