Varanasi News: कैंट स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे संचालित नाइट मार्केट को हटाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा संचालन करने वाली संस्था को निरस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया गया है। संस्था श्रेया एजेंसी के द्वारा नाइट मार्केट, बेनियाबाग भूमिगत पार्किंग, टाउनहाल भूमिगत पार्किंग एवं टाउनहाल पार्क का संचालन एवं देख-रेख हेतु अनुबंध किया गया था, परन्तु श्रेया एजेंसी के द्वारा अनुबंध के आधार पर सभी स्थानों का उचित देख-रेख एवं समय से निर्धारित किराये का भुगतान नही किया जा रहा था। इस हेतु संस्था को कार्य में सुधार लाने एवं निर्धारित किराये का भुगतान समय से करने हेतु पूर्व में नोटिस दिया गया था, परन्तु संस्था के द्वारा अनुपालन नही किया गया। बार-बार नोटिस देने एवं कार्य में सुधार न करने के कारण श्रेया संस्था को नगर आयुक्त के द्वारा नाइट मार्केट, बेनियाबाग भूमिगत पार्किंग, टाउनहाल भूमिगत पार्किंग एवं टाउनहाल पार्क का संचालन एवं देख-रेख का कार्य करने हेतु निरस्त करनें का आदेश दिया गया।

कैण्ट स्टेशन के सामने फ्लाई ओवर के नीचे नाइट मार्केट के स्थानों पर नगर निगम के द्वारा सौन्दर्यीकरण एवं प्लांटेशन का कार्य किया जायेगा तथा उपयुक्त स्थानों पर बैठने हेतु चेयर्स तथा पंजीकृत वेन्डरों को उचित स्थान देने का प्राविधान किया गया है। उक्त के साथ ही रेलवे स्टेशन आने-जाने हेतु सामने से सुगम यातायात की व्यवस्था की जायेगी। इस हेतु ड्रांइग डिजाइन तैयार करने का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *