Report–Santosh Pandey
सुल्तानपुर : अजय नारायण सिंह के घर पर बृहस्पतिवार को आखिर पुलिस पहुंच ही गई। पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए क्षेत्र में डुगडुगी पिटवाई। बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस धारा 83 की कार्रवाई भी कर सकती है। बुधवार को सीजेएम कोर्ट ने डॉ. घनश्याम तिवारी के हत्या के मामले में अजय नारायण के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई की थी।
सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को कोतवाली नगर पुलिस टीम नारायणपुर स्थित अजय नारायण के आवास पर पहुंची थी। अजय नारायण ने बीते 23 सितंबर 2023 को रंगदारी के लिए संविदा चिकित्सक घनश्याम तिवारी की नृशंस हत्या की थी। कोतवाली नगर पुलिस ने अजय व दो अन्य के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
वहीं 25 सितंबर को मृतक चिकित्सक की पत्नी ने एसपी को दी दूसरी तहरीर में गिरीश नारायण सिंह व उनके पुत्र चंदन नारायण सिंह के नाम का उल्लेख किया था। पुलिस अधिकारियों ने तहरीर को विवेचना में शामिल करने की बात कही थी जो दस दिन बाद भी अमल में नहीं आ सकी। अजय नारायण पर ₹50 हजार का इनाम घोषित है और वो फरार है। सीजेएम कोर्ट ने उसके विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी किया है।