Varanasi News : वाराणसी के पिंडरा विधानसभा में तीन दिवसीय पिंडरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जो 30 जनवरी से एक फरवरी तक होगा। जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। पिंडरा महोत्सव में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया जाएगा। ये जानकारी पिंडरा विधानसभा के विधायक अवधेश सिंह द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रोग्राम में भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, रवि किशन सहित अन्य कलाकार शामिल होंगे।
वाराणसी के सर्किट हाउस में मंगलवार को पिंडरा विधायक अवधेश सिंह द्वारा प्रेसवार्ता कर बताया गया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा पिण्डरा की उपलब्धियों को आम जनमानस के सम्मुख प्रस्तुत करने के लिये पिण्डरा महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटक मंत्री जयवीर सिंह, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शामिल होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के किसान, व्यापारी कलाकार को इस महोत्सव में सम्मानित करने का काम किया जाएगा। 30 जनवरी को खेल-कूद प्रतियोगिता, मैराथन दौड़ (पुरूष व महिला) व एक फरवरी को प्रगतिशील किसानों, बुद्धजीवियों, वैज्ञानिकों प्रसिद्ध खिलाड़ियों, मेधावी विद्यार्थियों, कलाकारों का सम्मानित किया जायेगा। महोत्सव में मोहन राठौर “सुर संग्राम विजेता, आलोक कुमार “सुर संग्राम विजेता, विपुल चौबे, आराधना सिंह, अमलेश शुक्ल, आस्था शुक्ला, जीवन राम, गोडउ धोबउ नृत्य, पारूल नंदा एवं शिवानी सिंह, रितेश पाण्डेय, शिल्पी राज, सौरभ मिश्रा, अंशिका सिंह, विजय चौहान, सोनी (कथक नृत्यांगना एवं फरूहाई नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी।