वाराणसी । मडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा ककरहिया में 40 वर्षीय व्यक्ति संतोष शर्मा ने घर के दूसरे मंजिल पर स्थित कमरे में पंखे के रॉड में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार साड़ी के कारखाने में कार्य करने वाले संतोष शर्मा के रेलवे में कार्यरत पिता रामेश्वर शर्मा की कुछ दिनों पूर्व हुए असामयिक मृत्यु के बाद वह मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त हो गया था। जिसके कारण वह अपना कार्य छोड़कर घर पर ही रहता था। पत्नी प्रीति शर्मा के अनुसार रात में खाना खाकर वह छत पर टहलने की बात कह कर गए। पत्नी को लगा कि वह छत पर बने कमरे पर ही सो गए होंगे।
शुक्रवार की सुबह में पत्नी प्रीति छत पर गई तो पंखे में गमछे से उनका शव लटक रहा था। घटना के बाद बच्चे आशीष शर्मा व दिव्यांश शर्मा का रो-रो कर बुरा हाल था।सूचना पर मौके पर पहुँचे एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, मडुवाडीह थाना प्रभारी भारत उपाध्याय, उपनिरीक्षक सत्यानंद यादव पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक संतोष शर्मा मूल रूप से झारखंड राज्य के सिधौली डेहरी आनसोल क्षेत्र के रहने वाले थे।