वाराणसी। सुसुवाही स्थित नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल के परिसर में गुरुवार को मालवीय जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपप्रबंधक प्रवीण राय एवं प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनमें नैतिकता, राष्ट्रप्रेम एवं जागरूकता का विकास आवश्यक है। देश तभी सशक्त बनेगा जब प्रत्येक नागरिक राष्ट्रहित के लिए तत्पर रहेगा।
कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने दोनों महापुरुषों के जीवन, विचारों एवं योगदान पर भाषण और कविताओं के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। कक्षा 6 ‘बी’ के छात्र शिवांश ने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिरूप में उनकी प्रसिद्ध कविता प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। इसके अतिरिक्त कृतार्थ, प्रगुण, दीपिका, निकुंज, मनी, अंश एवं तरंग ने भी कविता और भाषण के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शिक्षिका पूर्णिमा सिंह द्वारा किया गया। आयोजन के अंत में विद्यार्थियों को महापुरुषों के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प दिलाया गया।
