रिपोर्ट – पवन आजाद
वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चितईपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पशु चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों को चोरी की गई 4 भैंसों और 1 भैंसे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चितईपुर पुलिस टीम वांछित अपराधियों की तलाश में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम करसड़ा स्थित श्रीराम किशुन कॉलेज (थाना रोहनिया क्षेत्र) के पास एक चारदीवारी के अंदर चोरी के पशुओं के साथ कुछ लोग छिपे हुए हैं।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी चितईपुर विवेक कुमार शुक्ला एवं उप-निरीक्षक सिद्धार्थ यादव ने पुलिस बल और वादी मुकदमा के पिता बचानू यादव के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान विकास यादव (27 वर्ष) और शुभम कुमार यादव (22 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों अभियुक्त करौंदी गांव, थाना चितईपुर के निवासी और आपस में सगे भाई हैं।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने पहले मोटरसाइकिल से इलाके की रेकी की थी। 30 जनवरी की रात मौका पाकर उन्होंने भैंसों की चोरी की और उन्हें बेचने के इरादे से करसड़ा में छिपाकर रखा था। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (संख्या UP 65 ED 9161) भी बरामद कर ली है।
बरामदगी विवरण
04 भैंस, 01 भैंसा, 01 मोटरसाइकिल के पास से बरामद हुआ। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गौतम, उप-निरीक्षक विवेक कुमार शुक्ला, उप-निरीक्षक सिद्धार्थ यादव, कांस्टेबल अंकित सोनकर, कपिलदेव, जितेंद्र शर्मा और शेष नारायण शामिल रहे।
