रिपोर्ट – पवन आजाद
वाराणसी। मकर संक्रांति के पूर्व समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में पर्व मनाते हुए 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा राजनीतिक संदेश दिया। सपा कार्यकर्ताओं ने गंगा घाट पर “PDA है तैयार” लिखी विशेष पतंग उड़ाकर सत्ता परिवर्तन का संकेत दिया।
कार्यकर्ताओं ने PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) एकता को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाला समय PDA वर्ग का होगा और 2027 में प्रदेश की सत्ता में बदलाव तय है। गंगा घाट पर जब PDA की पतंगें आसमान में लहराईं तो वहां मौजूद लोगों का ध्यान स्वतः इस राजनीतिक संदेश की ओर आकर्षित हो गया।
सपा नेताओं के अनुसार यह कार्यक्रम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आयोजित किया गया, ताकि मकर संक्रांति जैसे सामाजिक पर्व के माध्यम से संगठन की विचारधारा और आगामी रणनीति को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
इस दौरान बड़ी संख्या में सपा के युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने “PDA जिंदाबाद” और “2027 में बदलाव तय है” जैसे नारे भी लगाए।
सोनू यादव ने कहा कि PDA प्रहरी “आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हमने PDA की पतंग उड़ाकर यह संदेश दिया है कि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग अब पूरी तरह जाग चुका है। 2027 में PDA की ताकत से प्रदेश में सरकार बदलेगी। यह सिर्फ पतंग नहीं, बदलाव का प्रतीक है।”
सपा कार्यकर्ता शुभम ने कहा कि “अखिलेश यादव जी के निर्देश पर हम लोगों ने यह कार्यक्रम किया है। PDA समाज को एकजुट करने का यह हमारा छोटा सा प्रयास है। जिस तरह हमारी पतंग आसमान में ऊंचाई पर उड़ रही है, उसी तरह 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में पहुंचेगी।”
कार्यकर्ताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में PDA अभियान को और तेज किया जाएगा और गांव-गांव, गली-गली जाकर लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा। मकर संक्रांति के मौके पर इस राजनीतिक पहल ने वाराणसी की सियासी हलचल को और तेज कर दिया है।
