रिपोर्ट – पवन आजाद 

वाराणसी | राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर ‘नमामि गंगे’ के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान चलाकर स्वामी विवेकानंद के संदेशों को जीवंत किया। गंगा तट पर स्वामी जी का अमर उद्घोष “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” गूंज उठा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प लिया।

स्वस्थ शरीर और विचारों से बनेगा श्रेष्ठ राष्ट्र

आयोजन के मुख्य अतिथि नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वामी जी का मानना था कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ विचारों के मेल से ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। उन्होंने युवाओं से अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानने और मानवता की सेवा में जुटने का आह्वान किया।

आत्मनिर्भरता और चरित्र निर्माण पर जोर

कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वामी जी के दर्शन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे उन्होंने भारतीय संस्कृति और वेदांत को वैश्विक पटल पर गौरव दिलाया। वक्ताओं ने कहा कि:

आत्मनिर्भरता: युवाओं को स्वयं के पैरों पर खड़ा होना चाहिए।

शिक्षा और चरित्र: समाज में परिवर्तन केवल चरित्र निर्माण से ही संभव है।

योग और दर्शन: योग के मार्ग पर चलकर ही मानसिक और शारीरिक शुद्धि प्राप्त की जा सकती है।

इनकी रही उपस्थिति

विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनीता राय, मयंका नेगी, रिंकल, अमित सिंह नेगी, ओमचंद्र मित्तल और राकेश रोशन सहित भारी संख्या में नमामि गंगे के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने गंगा किनारे श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *