वाराणसी: बीजेपी नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने सपा के PDA पर उठाए सवाल, बोले – BJP सर्व समाज की पार्टी

 

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी पदभार संभालने के बाद पहली बार काशी पहुंचे। वाराणसी आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राजनीतिक, संगठनात्मक और जनहित से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी।

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा किए गए कार्यों को धरातल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पार्टी निभाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कोई नई प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह समय-समय पर होती रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्य सरकार नहीं, बल्कि चुनाव आयोग द्वारा किया जाता है।

मनरेगा में भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल पर पंकज चौधरी ने कहा कि समय-समय पर कुछ कमियां सामने आती रही हैं, लेकिन बीजेपी सरकार ने उन खामियों को दूर कर व्यवस्था को पहले से बेहतर बनाने का काम किया है।

आगामी बजट को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार का बजट भी आम जनता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा और यह पूरी तरह से जनहितकारी बजट होगा।

समाजवादी पार्टी के PDA पंचांग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले सपा यह तय करे कि PDA का वास्तविक अर्थ क्या है, क्योंकि सपा खुद इस मुद्दे पर भ्रमित नजर आती है। उन्होंने दोहराया कि बीजेपी किसी एक वर्ग या जाति की पार्टी नहीं है, बल्कि सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।

बीजेपी संगठन और चुनावी तैयारियों को लेकर पंकज चौधरी ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता हर समय चुनाव के लिए तैयार रहता है और यही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।

ब्राह्मण विधायकों के सहभोज को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि बीजेपी किसी जाति विशेष की पार्टी नहीं है। पार्टी में हर वर्ग को सम्मान और उचित प्रतिनिधित्व मिलता है।

अंत में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विकास की राजनीति करना है और पार्टी इसी विचारधारा के साथ आगे बढ़ती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *