वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में रविवार को दर्दनाक हादसे में तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि बच्चों ने खेलते समय कनेल के फूल या फल खा लिए, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में हड़कंप और मातम पसरा हुआ है।

मृतक बच्चियों की पहचान

नैंसी प्रजापति (4 वर्ष), पुत्री मनीष प्रजापति

हर्षिता प्रजापति (6 वर्ष), पुत्री मिथिलेश प्रजापति

अंशिका प्रजापति (3 वर्ष), पुत्री मिथिलेश प्रजापति

परिजनों के अनुसार, रविवार दोपहर तीनों बच्चियां गांव के पास पोखरे के किनारे खेल रही थीं। खेलते-खेलते उन्होंने कथित रूप से कनेल का फूल या फल खा लिया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। रविवार शाम एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची ने सोमवार तड़के दम तोड़ दिया। तीसरी बच्ची की सोमवार सुबह करीब नौ बजे इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक बच्चियों के परिजनों ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि बच्ची को ठंड लग गई है, लेकिन जब हालत लगातार बिगड़ती गई तो उसे अस्पताल ले जाया गया। कई अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाने के बावजूद बच्चियों को बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर जहर सेवन (पॉयजनिंग) की आशंका जताई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एडीसीपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास जांच के दौरान एक कनेल का पेड़ भी देखा है। हालांकि किसी प्रत्यक्षदर्शी ने बच्चों को कनेल खाते हुए नहीं देखा है।

 

इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि दो बच्चों की मौत रविवार को हुई थी, जबकि तीसरी बच्ची की मौत आज हुई है। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *