अंधविश्वास बना जानलेवा: सोनभद्र में छोटे भाई ने भाई-भाभी पर किया धारदार हथियार से हमला।
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां भूत-प्रेत और अंधविश्वास के शक में एक छोटे भाई ने अपने ही सगे भाई और भाभी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना चोपन थाना क्षेत्र के कुरहुल ग्राम पंचायत की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी को अपने बेटे की मौत को लेकर भूत-प्रेत और टोने-टोटके का शक था। इसी अंधविश्वास के चलते उसने अपने बड़े भाई और भाभी को इसका जिम्मेदार मानते हुए उन पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया।
अचानक हुए हमले से गांव में हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल भाई-भाभी जमीन पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव करते हुए दोनों को तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- इस घटना ने एक बार फिर समाज में फैले अंधविश्वास पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां झूठी मान्यताओं के चलते अपनों की जान तक लेने की कोशिश की जा रही है।
