वाराणसी के सुसुवाही स्थित नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में दीपावली के अवसर पर प्रकाश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने अपनी रचनात्मक एवं कला कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रंगोली, कंदील, तोरण और पेपर क्राफ्ट की सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के चारों सदनों के बच्चों ने रंगोली और दीप सजावट प्रतियोगिता में भाग लिया।
छात्र – छात्राओं द्वारा कलात्मक रंगोली का अवलोकन विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय वरिष्ठ व कनिष्ठ समन्वयक सत्यप्रिया सिंह एवं असीम कुमार घोषाल के द्वारा किया गया। इसके साथ ही बच्चों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में भी रंगोली, दीप सजा एवं पेपर क्राफ्ट की कलात्मक चीज बनाई।
प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने दीप उत्सव दिपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सबको अपने जीवन में उत्साह के दीप जलाकर निराशा एवं अंधकार को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि दीपावली हम लोग जीवन में प्रकाश लाने का काम करें। हम लोग हमेशा सत्य एवं निष्ठा का पालन करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़े।