Spread the love

 

रिपोर्ट – आफ़ताब अंसारी

भदोही। अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले में पहुंचे प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी जागरूकता अभियान अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महबूब बेग व खुर्शीद अहमद, सीईपीसी के चेयरमैन कुलदीप राज वाटल, प्रशासनिक समिति के सदस्य इम्तियाज़ अहमद, वरिष्ठ कालीन निर्यातक एजाज अहमद, ओजैर अहमद अंसारी ने बेग का गर्मजोशी के साथ वेलकम किया।वहीं चेयरमैन ने उन्हें कालीन मेले के बारे में अवगत कराया था। बेग वरिष्ठ कालीन निर्यातक एवं सीईपीसी के प्रशासनिक सदस्य इम्तियाज़ अहमद के मेले में लगे स्टाल पर गए। भदोही की मखमली कालीनों को देखा और व्यापार के बारे में पूछ-ताछ की।

 

बेग निर्यातक एजाज अंसारी के भी स्टाल पर पहुंचकर कालीनों को देखा। इसी तरह बेग मेले में लगे आधा दर्जन से अधिक स्टालों पर पहुंच के निर्यातकों से बातचीत की। लगभग सभी निर्यातकों ने उद्योग पर आई संकट को लेकर अमेरिकी टैरिफ को बताया।

बातचीत में इम्तियाज अहमद, एजाज अहमद, अशरफ अली, अब्दुल करीम अंसारी, ओजैर अहमद अंसारी, शाहकार अंसारी, कमाल अंसारी, राजू डायर, आदि निर्यातक द्वय ने कहा मेला तो बहोत अच्छा लगा हुआ है बस एक ही चीज खल रही है, वह है टैरिफ जिससे कालीन उद्योग पूरी तरह से संकट में आ गया है।

बेग ने आगे कहा कि अमेरिका से 80 से 90 फीसदी व्यापार होता है लेकिन टैरिफ ने व्यापार को जाम कर दिया है। कहा भारत सरकार व राज्य सरकार को चाहिए कि उद्योग पर आई टैरिफ की शक्ल में मुसीबत को अमेरिका से बात-चीत कर हल निकालें तभी उद्योग का गुलशन महकता हुआ नजर आएगा।

इसी तरह व्यापार को लेकर निर्यातकों से हर बिंदुओं पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी जागरूकता अभियान अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महबूब बेग ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच कालीन उद्योग को हर तरह से बढ़ावा देना है। उन्होंने निर्यातकों, उद्यमियों व बुनकरों को योजना के माध्यम से उबारने का काम कर रहे हैं।

बेग ने कहा अमेरिकी टैरिफ से उबारने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी का निरन्तर प्रयास जारी है। निर्यातकों ने श्री बेग का मेले में भव्य स्वागत किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *