Spread the love

वाराणसी : कंछवा –बाबतपुर मार्ग स्थित बाराडीह के भुसौला गांव के सामने रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार से आ रही अर्टिका कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके परिजन पहुंच गए. शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. लोगों को समझाने बुझाने का काम किया. मौके पर डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी सही कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही.

वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र में भीषण एक्सिडेंट से दो की मौत हो गई. जिसकी पहचान अलगू मिश्रा पुत्र प्रेम नाथ मिश्रा (40) वर्ष निवासी बाराडीह थाना कपसेठी, दूसरे व्यक्ति की पहचान शंकर राम पुत्र पन्ना राम (45) वर्ष ग्राम सभा बाराडीह के भुसौला गांव थाना कपसेठी के रूप में हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति स्कूटी से कपसेठी बाजार से अपने घर बाराडीह गांव लौट रहे थे.

इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार अर्टिका कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौका मिलते ही अर्टिगा कार चालक फरार हो गया.

हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक अलगू मिश्रा की पत्नी अनुजा, का रो-रो कर बुरा हाल है. अलगू मिश्रा के तीन पुत्रियां और दो पुत्र हैं. वहीं, दूसरे मृतक शंकर राम की पत्नी इशरावती देवी का भी रो-रो कर हाल बेहाल है. मृतक शंकर राम के दो पुत्र हैं. घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर लगभग पांच घंटे से चक्का जाम किया.

परिजनों की मांग थी कि मृतकों के परिवार को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा दिया जाए. सूचना पाकर डीसीपी आकाश पटेल, एडीसीपी, एसीपी, कपसेठी थाना सहित कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही.

डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि कपसेठी के बाराडीह में एक्सीडेंट से दो व्यक्ति की मौत हो गई है। परिजन मौके पर ही शव रखकर चक्काजाम कर दिए एवं सरकारी नौकरी तथा मुआवजे की मांग करने लगे. परिजनों को समझा बूझकर मामला शांत कराया गया है.

परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. आकाश पटेल ने आगे बताया कि गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. मृतक के परिजन काफी गरीब बताए जा रहे है उनसे आवेदन लेकर सरकार की जो भी योजनाएं होंगी उसमें इनका लाभ दिया जाएगा.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *