वाराणसी : वाराणसी के कचहरी परिसर में पिछले दिनों पुलिस – अधिवक्ताओं के बीच मारपीट में बड़ागांव दरोगा मिथलेश पिटाई से गंभीर रूप से घायल गए थे। जिसको लेकर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर 10 नामजद एवं अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. घटना में दोषियों को सजा दिलाने एवं इंसाफ की मांग को लेकर पीड़ित दरोगा मिथलेश प्रजापति के परिजन पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पर धरना दिया। पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई एवं सुरक्षा का आश्वासन दिया.

वाराणसी के जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के कार्यालय के समाने घायल मिथलेश दरोगा की पत्नी ने गुरुवार को धरना दिया। घायल दरोगा की पत्नी के धरना देने की सूचना पर एडीसीपी नीतू कादयान मिलने पहुंची। इस दौरान महिला से मुलाकात कर पुलिस कार्रवाई एवं सुरक्षा का आश्वासन दिया.

दरोगा की पत्नी ने बताया कि तीन दिन बीत जाने के बावजूद किसी की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई गई। धरने में घायल दरोगा के पिता राजाराम प्रजापति, मां, दो भाई, दो भाभी, बहन और पुलिस परिवार के दर्जनों लोग शामिल रहे.

परिजनों का कहना है कि जब वर्दी से लोग सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी? उन्होंने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि घायल दरोगा की पत्नी से मेरी मुलाकात हुई है। उन्हें पुलिस की कार्यवाही के बारे में बताया कि घटना के 24 घंटे के अंदर घायल दरोगा का मेडिकल कराकर सीसीटीवी के आधार पर 10 लोगों पर नामजद एवं अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया गया है।

घटना को लेकर बार संगठन द्वारा 11 सदस्य टीम का गठन किया गया है, इस पर उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन घटना को लेकर मदद करने की बात कर रही है. दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *