वाराणसी : भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी निवासी होटल व्यवसायी ने भवन कब्जा करने का आरोप लगाकर प्रेसवार्ता किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्सी से नगवा स्थित भवन पर महाराष्ट्र निवासी व्यक्ति को रेंट पर जमीन दिया था। जिस पर वो रेस्टोरेंट चला रहा है। अब उसकी पूरी नियत बिगड़ गई है। तीन महीना रेंट देने के बाद वो अब रेंट ना देकर कह रहा है कि वो जमीन मेरी है। हम लोगों पर उल्टे एसटी – एससी के तहत मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहा है। इसको लेकर पुलिस से शिकायत दी गई है पर कोई हम लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है।जिसके कारण हम लोग मीडिया के सामने आए है।

वाराणसी के अस्सी निवासी इंदु भूषण पाण्डेय पुत्र कमला प्रसाद पांडे निवासी ने बताया कि आराजी संख्या 33-36 मौजा तहसील सदर स्थित भवन को रितेश राय नामक व्यक्ति को किराए पर दिया था। किराए दारी का मियाद समाप्त हो चुका है। अब रितेश राय उसे जगह को खाली करने की आवाज में 30 लाख रुपया मांग रहा है।

अब अजय कुमार नामक व्यक्ति को द्वारा रेस्टोरेंट खाली करने की एवज में 30 लाख रुपए की मांग की जा रही है। एससी एसटी में मुकदमे में मुझे एवं मेरे परिवार को फंसाने की धमकी दे रहा है।

इंदु भूषण पाण्डेय ने आगे बताया कि रितेश राय के विरुद्ध कई जगह शिकायत प्रार्थना पत्र दे चुका है परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही रितेश राय द्वारा कूट रचित ढंग से मेरे पिता व मेरे नाम की फर्जी किराए दारी बनाकर बिजली कनेक्शन एवं फूड लाइसेंस इत्यादि लिया गया है , जिसकी भी शिकायत मेरे द्वारा की है परंतु अब तक रितेश राय के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

एसीपी भेलपुर गौरव कुमार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है, दोनों पक्षों द्वारा तहरीर दी गई है। एक वीडियो उपलब्ध कराया गया है, जिसमें एक दूसरे के साथ तू तू मैं मैं करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसकी जांच की जा रही है जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *