वाराणसी : सोशल मीडिया इन्फुलेंसर बनेंगे काशी के ब्रांड एंबेसडर, काशी क्रिएटर्स पाठशाला का हुआ आयोजन, 170 स्थानों की दी गई जानकार
Varanasi News : पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयुक्त कार्यालय परिसर के ऑडिटोरियम में बुधवार को मेरी काशी क्रियेटर्स पाठशाला का आयोजन शुरू हुआ। इसमें वाराणसी के यू ट्यूबर्स, ब्लॉगर्स, सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर्स शामिल हुए प्रतिभागियों को वाराणसी के धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक स्थलों के बारे में स्टोरी टेलिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा हुई ।
इसमें गुरुवार 4 सितंबर को सारनाथ और वाराणसी के टूर ऑपरेटर्स और ट्रैवल एजेंट के लिए वर्कशॉप भी होगा। यह कार्यशाला पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, उप्र सरकार, वाराणसी टूरिज्म गिल्ड, आईएटीओ एवं एडीटीओआई और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हो रही है।
इसमें वाराणसी और सारनाथ के 250 से अधिक टूर ऑपरेटर्स हिस्सा लें रहे है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मंडलायुक्त एस राजलिंगम ,जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, सहित अन्य लोगों ने किया।
पाठशाला को लेकर क्रिएटर्स काफी उत्साहित दिखें। क्रिएटर्स ने कहा कि प्रधानमंत्री भी चाहते है कि भारत की छुपी हुई चीजों के बारे में लोग जाने इसलिए इस तरह की पाठशालाएं काफी उत्साहित करने वाली होती है।