Varanasi News : लंका स्थित पीसी रे हॉस्टल के रूम नंबर 313 में एक छात्र अचेत अवस्था में मिला। जिसे छात्रों ने सर सुंदरलाल चिकित्सालय के इमरजेंसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र की पहचान 21 वर्षीय अनूप सिंह चौहान निवासी आजमगढ़ के रूप में हुई है। अनूप बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर का छात्र था। BHU प्रॉक्टर और लंका थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस के मुताबिक, डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट से मौत होना बताया है। IIT BHU के हॉस्टल में बुधवार सुबह एक छात्र अचेत पड़ा मिला। छात्रों ने आरोप लगाया कि हम लोगों ने आधा घंटा पहले आईआईटी बीएचयू प्रशासन को सूचना दे दिया था परंतु आधा घंटा के बाद भी बीएचयू सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचे। इसके बाद हम लोगों ने प्रफुल्ला चंद्र रे छात्रावास के डिन को फोन किया। उसके बाद गाड़ी पहुंची और हम लोग छात्रों को नीचे उतरकर हॉस्पिटल पहुंचाएं।
हॉस्टल के छात्रों ने बताया- मंगलवार रात अनूप हम लोगों के साथ भोजन किया बातचीत करने के बाद सोने चला गया। कमरे का दरवाजा खोलकर वह सोया था। सुबह बगल के रूम से साथी छात्र उठे। उसे बाहर से आवाज दी। कोई जवाब नहीं मिला। फिर दोस्त लोग कमरे में जाकर जगाने लगे। अनूप बेहोशी की हालत में बेड पर पड़ा था। उसकी बॉडी से कोई हरकत नहीं हुई। दोस्तों ने CPR दिया, फिर भी कोई हरकत नहीं हुई।
IIT BHU की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आज सुबह लगभग 6.30 बजे कंट्रोल से सूचना मिली कि पीसी रे हॉस्टल का एक छात्र जग नहीं रहा है। डॉक्टरों द्वारा बताया जा रहा है कि छात्र की मौत संभव है हार्ट अटैक से हुआ है। इसके बाद उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो जाएगा कि इसके पीछे कारण क्या था।
अनूप के पिता आजमगढ़ में वकील हैं। परिजनों ने बताया-रात में अनूप से बात हुई थी। उसकी तबीयत खराब होती तो बताया। रात 11 बजे वह खाना खाने के लिए गया था। अनूप का बड़ा भाई दिल्ली में PCS की तैयारी कर रहा है।
लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि छात्र के परिवार वालों को सुबह ही सूचना दे दी गई थी। मृतक छात्र के माता-पिता और आसपास के लोग हॉस्टल पहुंच चुके हैं फिलहाल शव को मर्चरी पर रखवाया है। फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।