वाराणसी। भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) जिला कार्यालय का उद्घाटन डॉ अमित कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के पहुंचने पर लोगों ने पुष्प कुछ और माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया।
बता दे कि पूर्वांचल का पहला भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) जिला कार्यालय का उद्घाटन चितईपुर में किया गया। वही कार्यालय उद्घाटन के दौरान एक विशाल सभा का भी आयोजन किया गया। इस सभा के दौरान मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया।
अतिथियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि जाति विहीन व छुआछूत मुक्त भारत बनाने व समतामूलक समाज की स्थापना करना हमारी पार्टी का प्रमुख उद्देश्य है। सभा के दौरान पदाधिकारी ने कहा कि 2027 के चुनाव से पहले यहां पर लाखों की संख्या में कार्यकर्ता जोड़ने का कार्य हमारी पार्टी करेगी और कर रही है।
भीम आर्मी के प्रमुख और सह-संस्थापक हैं, और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं। जिसको लेकर हम लोग सभी ब्लाक में जा रहे हैं और पार्टी से लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। सभा के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक सुर में पार्टी में लोगों की जोड़ने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अमित कुमार, अतिविशिष्ट अतिथि डॉ रवि शंकर विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि, अभिनव वर्मा, विशिष्ट अतिथिगण के रूप में धीरेंद्र प्रसाद खरवार, मनोज सिंह यादव (प्रधान), प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), एड. अनिल कुमार यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भीम आर्मी उत्तर प्रदेश, लालमन सिंह यादव जी (भूतपूर्व सैनिक) और पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय प्रधान, जिला उपाध्यक्ष अनुद यादव, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष राजू भारती, महानगर अध्यक्ष ओम प्रकाश बोरियां व समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।